Youtube Video Viral Kaise Kare

क्या आप भी अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करना चाहते है। इस के लेख में आपको Youtube video viral kaise kare इस सवाल का दूंगा और बहुत ही अच्छी ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपना यूट्यूब वीडियो वायरल कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मैं प्रितम पाटीदार, इस आर्टिकल के नआपका स्वागत करता हूं। आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। कोई इंटरनेट का अपने मनोरंजन के लिए उपयोग करता है तो कोई पैसे कमाने के लिए। इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जिसमे से एक है यूट्यूब। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके हम लाखों रुपए कमा सकते हैं।


Youtube videos viral kaise karen

Youtube Video Viral Kaise Kare

यदि आप भी एक यूट्यूबर है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की Youtube video viral kaise kare और जिनका उपयोग करके आप भी अपने यूट्यूब वीडियो को आसानी से वायरल कर सकते हैं -

Catchy Thumbnail and Title

दोस्तो अपने यूट्यूब वीडियो में हमेशा ऐसी thumbnail और title लगाए जिसे देखते और पढ़ते ही उस वीडियो को दिखने का मन करे। ताकि जब भी यूट्यूब किसी व्यक्ति को यूट्यूब होम पर आपका वीडियो suggest करे तो उसका Click through rate बढ़े। Click through rate जितना ज्यादा होगा, यूट्यूब उतना ही ज्यादा आपका वीडियो suggest करेगा।

Relevant Tag

अपने यूट्यूब वीडियो publish करने से पहले उसमे tag जरुर लगाए और टैग वीडियो के title और topic से रिलेटेड होना चाहिए। ऐसा करने से आपका वीडियो सर्च में ऊपर आएगा जिससे आपके views भी बढ़ेंगे। याद रहे टैग वीडियो से रिलेटेड ही होना चाहिए। उदाहरण के लिए अपने वीडियो अपलोड किया जिसका title है "Youtube Video Viral Kaise kare", तो आपके वीडियो के tag होंगे -
Youtube Video Viral Kaise kare
Youtube Video Viral kare
how to viral YouTube video in hindi
youtube video viral kese kare
youtube video seo
youtube video viral trick

Video Content

दोस्तो किसी भी वीडियो को वायरल करने की लिए दो पॉइंट मैन होते है। एक Click through rate और दूसरा Average Watch time. Click Through Rate तो वीडियो के title और thumbnail पर निर्भर करता है। यानि कि दोनो चीज catchy होनी चाहिए। Average Watch time मतलब आपका वीडियो कितने समय के लिया देखा गया। उदाहरण के लिये आपका एक वीडियो है 4 मिनट का जिसे 2 लोगो ने आपका वीडियो देखा। जिसमे से एक ने 4 में से 2 मिनट और दूसरे ने पूरे 4 मिनट देखा तो आपका Average Watch Time हुआ 3 मिनट। आपका वीडियो 4 मिनट का है और Average Watch Time है 3 मिनिट यानी 66%. आपके वीडियो का Average Watch Time कम से कम 60% होना चाहिए। 


Conclusion - Youtube Videos Viral Kaise kare

उम्मीद करता हू कि यूट्यूब का वीडियो वायरल करने का यह वीडियो आपको पसंद आया होगा। दोस्तो यूट्यूब वीडियो वायरल करने की कोई शॉर्ट ट्रिक नही हैं। आपको अपनी तरफ से ऊपर बताए हुए काम करने है। एक दिन अचानक ही यूट्यूब आपका वीडियो वायरल कर देगा। Youtube Video Viral Kaise kare का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद...

Link not allowed

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post