क्या आप भी एक ब्लॉगर है और blogger post redirect kaise kare, blogger post ko redirect kaise kare, Blogger पोस्ट Redirect कैसे करें या 301 Custom Redirect कैसे करें यह जानने चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
हेल्लो दोस्तों, मै प्रितम पाटीदार, hindify.online में आपका स्वागत करता हूं। क्या आप भी ब्लॉगर है तो और ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो हमारा फेसबुक ग्रुप में जरूर जुड़े।
https://www.facebook.com/groups/HindifyBlogging
https://www.facebook.com/groups/HindifyBlogging
Blogger Post Redirect कैसे करें – 301 Redirect kaise kare
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सिखाऊंगा की कैसे आप आपके ब्लॉगर की एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर रीडायरेक्ट कर सकते है या किसी expire url को नए url पर कैसे रीडायरेक्ट करे । इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ें। यदि आपको नहीं पता Custom Redirect क्या है तो हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें
Click here - Custom Redirect या 301 Redirect क्या हैं
Click here - Custom Redirect या 301 Redirect क्या हैं
अपने ब्लॉगर की एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर रीडायरेक्ट या किसी expire url को नए url पर कैसे रीडायरेक्ट करने के लिए आगे बताएं जाने वाले सभी स्टेप्स को ठीक से और ध्यानपूर्वक फॉलो करे। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप 301 Redirect करना सीख जाएंगे। और आसानी से अपने ब्लॉग की एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर रीडायरेक्ट या किसी expire url को नए url पर कैसे रीडायरेक्ट कर पाएंगे।
Steps for Blogger Post Redirect kaise kare
Step 1. सबसे पहले आप अपने blogger dashboard को खोल ले।
Step 2. अब blogger dashboard खोलने के बाद लेफ्ट साइड में आपको setting का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद अब आपको custom redirects का ऑप्शन दिखाई देगा उस के आगे के edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. अब from बॉक्स में आप जिस पोस्ट को रीडायरेक्ट करना चाहते हैं उसका url डाले। बॉक्स में सिर्फ suffix ही डाले
उदाहरण- /2020/02/what-is-blogging.html
उदाहरण- /2020/02/what-is-blogging.html
Step 7. अब आप to बॉक्स में उस पोस्ट का url डाले जिस पोस्ट पर आप पहली पोस्ट को रीडायरेक्ट करना चाहते हैं। बॉक्स में सिर्फ suffix ही डाले
उदाहरण- /2020/02/what-is-blogging-in-hindi.html
उदाहरण- /2020/02/what-is-blogging-in-hindi.html
Step 11. अब आप जिस पोस्ट को रीडायरेक्ट चाहते थे उसे खुल कर यह चेक कर ले कि वह दूसरी पोस्ट पर रीडायरेक्ट हो रही है।
इस फीचर का इस्तेमाल से आप ब्लॉगर में custom redirect का इस्तेमाल करके एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर रीडायरेक्ट कर सकते है Custom Redirect को 301 Redirect भी कहा जाता है इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी पोस्ट पर आने वाले visitors को दूसरी पोस्ट पर भेज कर सकते हैं इससे 404 page not found error भी दिखाई नहीं देगा और इससे आपको कोई pageview का भी नुकसान नहीं होगा।
Also read - हिंदी में ब्लॉग शुरू करे
हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद। दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, बताना मत भूलिएगा। उम्मीद करता ही की आपको Custom Redirect करना बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा। यदि आपको कोई Custom Redirect करने में कोई समस्या आए तो आप comments करके पूछ सकते है मैं आपकी help जरूर करूंगा अगले आर्टिकल में फिर मिलेंगे, तब तक के लिए Bye..
Also read - ब्लॉगर में Adsense auto ads कैसे लगाएं
Also read - ब्लॉगर में Adsense auto ads कैसे लगाएं