Hindi me blogging kare ya nahi - hindi me blogging ke fayde

क्या आपके भी जानने चाहते हैं कि  hindi me blogging kare ya nahi और hindi blogging ke fayde तो आप सही जगह पर आए हैं

क्या आप भी ब्लॉगर हैं या भविष्य में आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं यदि हां तो ब्लॉगिंग सीखने की  एक दूसरे की मदद करने के लिए हमारे फेसबुक ब्लॉगिंग ग्रुप में जरूर जुड़े

हेल्लो दोस्तों, मै प्रितम पाटीदार, हिंदीफाई का फाउंडर, HINDIFY में आपको स्वागत करता हूं।


Hindi me blog start kare ya nahi

हिंदी में ब्लॉगिंग करें या नहीं - हिंदी में ब्लॉगिंग करने के फायदे
हिंदी में ब्लॉगिंग करें या नहीं - हिंदी में ब्लॉगिंग करने के फायदे

दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले हमें बहुत सारी बातों को ध्यान इनमें से एक है सभी के मन में सवाल आता है कि हिंदी में ब्लॉगिंग करें या नहीं ?

तो आज की इस पोस्ट मै हम बात करेंगे कि ब्लॉगिंग किस भाषा में शुरू करे, सब कुछ जानने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ना होगा। इस पोस्ट मै हम ब्लॉगिंग की भाषा का सिलेक्शन करने में मदद करने की कोशिश करेंगे।



Hindi blogging kare ki nahi - Start blogging in hindi

दोस्तों मेरा ब्लॉगिंग के मामले में शुरू से ही हिन्दी को महत्व रहा है। क्यूंकि हिंदी बहुत ही सरल भाषा है और हर उम्र की व्यक्ति को हिंदी आती है।


मेरा मानना भी यही है की आप हिंदी में ब्लॉगिंग शुरू करें क्यूंकि गूगल में हिंदी सर्च हर साल 94% बड़ रही है। और इंग्लिश कि सर्च सिर्फ 19% ही बड़ रही है। ऐसे में ब्लॉगिंग के लिए हिंदी को चुनना एक बहुत ही अच्छा फैसला हो सकता हैं।

इंग्लिश के मुकाबले हिंदी ब्लॉगिंग में ज्यादा स्कोप है। इंग्लिश के मुकाबले हिंदी ब्लॉगिंग में बहुत ही कम compitition हैं। हिंदी में आप आसानी से अपने आर्टिकल्स को रैंक कर पाएंगे।


Hindi me blogging ke fayde

हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय भाषा है और विदेशी लोग भी हिन्दी बोलने की कोशिश करते हैं। हिन्दी के यूजर बहुत ज्यादा है। जहा तक हिन्दी में ब्लॉगिंग करने के फायदे की बात करें तो मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग करने के हजारों फ़ायदे बता सकता हूं जैसे -

  • हमारे देश में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च हिन्दी में ही होती हैं

  • हिन्दी ब्लॉगिंग compitition कम होता है जिससे आर्टिकल रैंक करने मै ज्यादा मुश्किल नहीं होती

  • गूगल हिन्दी ब्लॉग को प्राथमिकता देता हैं

  • हिन्दी ब्लॉग के माध्यम से लोगों को समझना बहुत आसान हो जाता हैं

  • हिन्दी भाषा सभी को आती है जिसके कारण लोग ज्यादा समय तक हमारे ब्लॉग पर रहते हैं जिससे bounce rate कम बना रहता है।

  • हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और सभी राज्यों में हिंदी बोली जाती है। देश के हर कोने से हिन्दी सर्च होते है इसलिए हिन्दी कंटेंट की मांग बहुत ज्यादा है।

  • बिल्कुल सही इंग्लिश लिखने में मुश्किल होती है  हिन्दी ब्लॉग को लिखने में ग्रामर मिस्टेक नहीं होती है। और बहुत ही आसानी से हिंदी ब्लॉग लिख सकते है।

  • हिंदी कंटेंट लोगो को ज्यादा पसंद है इसलिए सारी न्यूज साइट हिंदी में ही अपनी अपने आर्टिकल डालते है।

  • हिंदी सरल भाषा है हमारे देश में हर उम्र का व्यक्ति हिंदी बोलता है। जिससे आप अपने ब्लॉग को सभी तक पहुंचा सकते हो।

मेरा सुझाव यही ही कि आप इंग्लिश के बजाय अपना ब्लॉग हिंदी में शुरू करे। यदि आप हिंदी ने ब्लॉग शुरू करे तो hinglish में अपने आर्टिकल बा लिखें। क्यूंकि आप हिंदी में कुछ भी सर्च करके देखेंगे तो शुरू में आपको हिंदी के ब्लॉग दिखेंगे और hinglish के ब्लॉग आपको नीचे की रैंक पर दिखेंगे।

Also read - ब्लॉगर पोस्ट SEO टिप्स हिंदी में


Final Words
इस आर्टिकल में  हमने आपको hindi blogging kare ya nahi और hindi me blogging ke fayde इन दो सवालों के जवाब दिए हैं।

आपसे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको समझ में आया होगा कि hindi me blogging kare ya nahi या hindi me blogging karne ke fayde

Link not allowed

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post