Facebook page par auto reply kaise set kare - FB page auto reply message kaise on kare

Facebook page auto reply message - hindi jankari

इस जमाने में बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सभी उम्र की लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। इसमें से ज्यादातर लोगों के पर पेज भी होते है कुछ लोगों के पर्सनल पेज और कुछ लोगों के बिज़नेस पेज होते है।

क्या आपका भी फेसबुक पर कोई पेज है और आप भी उस पर auto reply को चालू करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल आखरी तक पढ़े

क्या आपको पता हैं की auto reply क्या होता है और कैसे इसे फेसबुक पेज पर चालू करते हैं और क्या इसके फ़ायदे है।  यदि आप नहीं इसमें से कुछ जानते हैं तो बने रहे हमारे इस आर्टिकल में। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की facebook page पर auto-reply message कैसे enable करें?

जैसा कि आप सबको पता हैं की फेसबुक एक प्रचलित सोशल मीडिया है आज के जमाने में प्रचलित बने रहने के लिए नए नए आविष्कार करना बहुत जरूरी है इसीलिए फेसबुक नए नए फीचर्स लाती रहते है इसमें से एक है auto reply या instant reply।



Facebook auto reply kya hai

Facebook page par auto reply kaise chalu kare
Auto reply फेसबुक का एक फीचर है जिसे आप अपने फेसबुक पेज पर चालू कर सकते है। इसे चालू करने के बाद जब कोई आपके फेसबुक पेज पर मैसेज करेगा तो उसे अपने आप एक रिप्लाई मिलेंगे।

फेसबुक auto reply एक बहुत ही शानदार और कारगर फीचर है जब कोई आपके फेसबुक पेज पर मेसेज करेगा तो उसे अपने आप एक मेसेज चला जाएगा। जिसमे आप कुछ भी लिख कर सेट कर सकते है उसके बाद कोई आपके फेसबुक पेज पर मेसेज करेगा तो उसे वह सेट किया हुआ मेसेज चला जाएगा।



Facebook Auto Reply Message kaise chalu kare

क्या आप भी अपने फेसबुक पेज पर Auto Reply फीचर चालू करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। अपने फेसबुक पेज पर Auto Reply फीचर चालू करने के लिए नीचे दिए गए प्वाइंट को फॉलो करें।

  • अपना फेसबुक खाता लॉगइन करे और अपना पेज खोले जिस पर auto reply चालू करना है।
  • अब setting के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • उसके बाद Messaging नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आप Set up automated responses नाम के ऑप्शन के आगे दिए गए Set up बटन पर क्लिक करें,
  • अब आप Instant Reply नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • उसके बाद अब आप Edit नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब  Message नाम के बॉक्स में मनचाहा मेसेज लिख दे जो आप auto reply में भेजना चाहते हैं,
  • यह सब करने के बाद Save बटन पर क्लिक करके सब सेव कर ले,
  • अब Instant reply के आगे दिए गए switch को चालू कर ले,


अगर आपको अभी भी फेसबुक पेज पर चालू करने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दी गई फोटो के द्वारा समझे

Step 1. अपना फेसबुक खाता लॉगइन करे और अपना पेज खोले जिस पर auto reply चालू करना है।


Step 2. अब setting के ऑप्शन पर क्लिक करें,
Facebook page par auto reply kaise on kare


Step 3. उसके बाद Messaging नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,


Step 4. अब आप Set up automated responses नाम के ऑप्शन के आगे दिए गए Set up बटन पर क्लिक करें,
Facebook page par auto reply kaise chalu kare


Step 5. अब आप Instant Reply नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,
Facebook page par auto reply kaise activate kare


Step 6. उसके बाद अब आप Edit नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें,
Facebook page par auto reply kaise lagaye


Step 7. अब Message नाम के बॉक्स में मनचाहा मेसेज लिख दे जो आप auto reply में भेजना चाहते हैं।
Facebook page auto reply kaise chalu kare


Step 8. यह सब करने के बाद Save बटन पर क्लिक करके सब सेव कर ले,
Facebook page auto reply kaise activate kare


Step 9. अब Instant reply के आगे दिए गए switch को चालू कर ले,
Facebook page auto reply kaise set kare


बधाई हो आपके फेसबुक पेज पर auto reply message चालू  हो गया है।

अन्तिम शब्द - Final words
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे आर्टिकल में दी गई फेसबुक auto reply फीचर की जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Also read - 
डोमेन नेम की जानकारी

यदि आपको अपने फेसबुक पेज पर auto reply फीचर चालू करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Link not allowed

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post