Computer Screen Record kaise kare - PC Screen Recording

कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे? दोस्तो आज के इस लेख में आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर मिलने वाला है। इसलिए Computer screen record kaise kare के इस लेख को end तक जरुर पढ़े।


Computer Screen Record kaise kare

Computer screen record kaise kare


दोस्तों इस आर्टिकल के आपको एक कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड एक बहुत ही अच्छे computer screen recorder in hindi के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है Ifun Screen Recorder. यह कंप्यूटर एक लिए एक बहुत ही बेहतरीन recorder है जो की बिलकुल ही फ्री है। इस tool की मदद से आप अपने महत्वपूर्ण lectures, meeting, video call और ऐसी बहुत सारी जरूरी चीज को आसानी से record कर सकते है।


दोस्तों यह एक बहुत ही बेहतरीन Screen Recorder है। IFun Screen Recorder एक फ्री recorder है, जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन कर चल रहे वीडियो या कोई अन्य कंटेंट को आसानी से बहुत ही high quality में रिकॉर्ड करके सेव कर सकते हैं और जब चाहे तब देख भी सकते हैं।


वैसे अगर आप गूगल पर Computer screen record kaise kare यह सर्च करेंगे तो आपको बहुत से screen recorder मिल जाएंगे। इस इस आर्टिकल में आपको बहुत ही बेहतरीन computer screen recorder के बारे में बताने वाला है। इस आर्टिकल को आपको इस screen recorder के बहुत सारे benefits बताने वाला हूं। 



Benefits of iFun Screen Recorder

दोस्तो iFun Screen Recorder के एक बहुत ही अच्छा screen recorder  है। वैसे तो इसके बहुत सारे benefits हैं. लेकिन आपको कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण benefits के बारे में बताया जाएगा -


1. वीडियो की क्वॉलिटी बहुत High Resolution में होती हैं।

यह इस स्क्रीन रिकॉर्डर की बहुत ही बड़ी खूबी है। ज्यादातर फ्री रिकॉर्डर में वीडियो की क्वॉलिटी बहुत कम हो जाती है। परन्तु इस रिकॉर्डर में ऐसा नहीं है। IFun स्क्रीन रिकॉर्डर के इस्तेमाल से आप 4K में भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.


2. यह एक Professional Tools है।

दोस्तो यह एक बहुत ही बढ़िया और professional tool है। जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके फीचर्स इतने आसान और बहुत ही professional लगेंगे। इसके इस्तेमाल से आप high resolution वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।


3. यह पूरी तरह से एक फ्री tool है।

यह भी इस रिकॉर्डर का एक बहुत ही बढ़िया फीचर है कि यह पूरी तरह से मुफ्त है। अगर आप ऐसे किसी दूसरे प्रोफेशनल स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल करेंगे तो उसके लिए आपको कुछ कीमत चुकानी होती है। लेकिन यह रिकॉर्डर बिल्कुल ही फ्री है।


4. वीडियो में Watermark नहीं होता है।

जब हम ऐसे किसी फ्री रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते है तो उसमे वीडियो में कंपनी का लोगो (Watermark) बन जाता है जो कि वीडियो में भी सेव हो जाता है। इस रिकॉर्डर में वीडियो में ऐसा कोई watermarn नहीं बनता।


5. रिकॉर्ड किया वीडियो को edit भी कर सकते हैं।

इसमें आपको एक वीडियो एडिटर की मिलता है। जिसके इस्तेमाल से आप रिकॉर्ड किया वीडियो को एडिट भी कर पाएंगे


Also read


Conclusion - Computer Screen Recording kaise kare

दोस्तों अगर आप अपने PC या Laptop की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके सेव करना चाहते हैं तो यह रिकॉर्डर आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। मेरा सुझाव है की आप इस रिकॉर्डर ही इस्तेमाल करें।


दोस्तो आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Computer Screen Record kaise kare इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। हमारे इस आर्टिकल को end तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Link not allowed

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post