क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Custom Redirect क्या है, 301 Redirect क्या हैं custom redirect kya hai,
या 301 redirect kya hai, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
क्या आप भी ब्लॉगर हैं या भविष्य में आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं यदि हां तो ब्लॉगिंग सीखने की लिए और एक दूसरे की मदद करने के लिए हमारे फेसबुक ब्लॉगिंग ग्रुप में जरूर जुड़े
Blogger Custom Redirect kya hai - 301 Redirect kise kehte hain
हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका hindify.com पर। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि blogger post custom redirection क्या है? और blogger post को redirect कैसे करें। अगर आपको भी इन दो सवालों के जवाब चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल में आखरी तक पढ़े।
Custom Redirect क्या है - 301 Redirect क्या हैं
Example 1
मान लीजिए मेरा एक ब्लॉग हैं और उस पर मैने 'कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए' नाम की एक पोस्ट लिखी थी। लेकिन किसी कारणवश इस पोस्ट का url बदल गया है। अब जब कोई भी उस पुराने url पर जाता है तो उसे पोस्ट की जगह 404 error या Page not found दिखाई देता हैं इसलिए उस पोस्ट के पुराने url को नए url पर रीडायरेक्ट किया जाता है उसके बाद जब कोई भी पुराने url पर क्लिक करेगा तो उसे अपने आप नए url पर भेज दिया जाता हैं। इसे ही Custom Redirection कहते हैं।
मान लीजिए मेरा एक ब्लॉग हैं और उस पर मैने 'कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए' नाम की एक पोस्ट लिखी थी। लेकिन किसी कारणवश इस पोस्ट का url बदल गया है। अब जब कोई भी उस पुराने url पर जाता है तो उसे पोस्ट की जगह 404 error या Page not found दिखाई देता हैं इसलिए उस पोस्ट के पुराने url को नए url पर रीडायरेक्ट किया जाता है उसके बाद जब कोई भी पुराने url पर क्लिक करेगा तो उसे अपने आप नए url पर भेज दिया जाता हैं। इसे ही Custom Redirection कहते हैं।
Example 2
मान लीजिए मेरा एक ब्लॉग हैं और उस पर मैने पहली पोस्ट 'कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए' और दूसरी पोस्ट 'लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं' यह दो पोस्ट लिखी हैं। अब मैने यहां पर Custom Redirection का उपयोग किया है इसलिए जब भी कोई मेरी पहली पोस्ट पर जाएगा, वह ऑटोमैटिक ही दूसरी पोस्ट पर भेज दिया जाएगा। इसे ही Custom Redirection कहते हैं।
मान लीजिए मेरा एक ब्लॉग हैं और उस पर मैने पहली पोस्ट 'कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए' और दूसरी पोस्ट 'लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं' यह दो पोस्ट लिखी हैं। अब मैने यहां पर Custom Redirection का उपयोग किया है इसलिए जब भी कोई मेरी पहली पोस्ट पर जाएगा, वह ऑटोमैटिक ही दूसरी पोस्ट पर भेज दिया जाएगा। इसे ही Custom Redirection कहते हैं।
Blog के लिए Custom Redirection एक बहुत ही कारगर फीचर है अगर आप भी एक ब्लॉगर है या आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको Custom Redirection के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं। ब्लॉगर को इस फीचर की बहुत जरूरत लगती है। यह ब्लॉगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर हैं।
Also read - फेसबुक पेज पर ऑटो रिप्लाई कैसे लगाए
Custom Redirect के क्या फायदे हैं
Custom redirection ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी फीचर हैं। ब्लॉगर को इसके बहुत सारे फायदे होते है जो नीचे बताएं गए हैं
- Deleted हो चुकी पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर भेज दिया जाता हैं जिससे किसी यूज़र को कोई परेशानी नहीं होती।
- ब्लॉगर को कोई views का नुक़सान नहीं होता।
- 404 Error के कारण रैंकिंग कम हो जाती है जिसे redirection करके बचाया जा सकता हैं।
- Google webmaster में error आने से बचाता हैं
- एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट पर redirect कर सकते हैं।
Click here - Blogger mein Custom Redirect Kaise Set kare
Final Words
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको custom redirects क्या हैं custom redirects के क्या फायदे है Custom Redirects kya hai, 301 Redirects kya hai इन सवालों का सवाल मिल गया होगा। Custom Redirects के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। यदि 301 redirects के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको custom redirects क्या हैं custom redirects के क्या फायदे है Custom Redirects kya hai, 301 Redirects kya hai इन सवालों का सवाल मिल गया होगा। Custom Redirects के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। यदि 301 redirects के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
हमारा आर्टिकल पड़ने ले लिए आपका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद।