Best Browser For Mobile Blogger - Blogging Tips for Mobile

हेल्लो, मैं प्रितम पाटीदार, HINDIFY पर आपको स्वागत करता हूं।

अगर आप भी blogging शुरू करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों अगर आप भी blogging शुरू करना चाहते हैं और आपके पास भी लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो चिंता मत कीजिए। आप मोबाइल फोन से भी blogging शुरू कर सकते हैं। में भी अपने मोबाइल से ही blogging करता हूं।

How to start blogging in mobile -  Mobile Blogging 

दोस्तो आप मोबाइल से blogging करना चाहते हैं पर आपके मन में भी बहुत सारे सवाल होंगे कि blogging के लिए कौन से ब्राउज़र का इस्तेमाल करे, blooging के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करे, एक दिन में कितने आर्टिकल लिखे, आर्टिकल को Google search engine पर रैंक कैसे करें.
Best Browser For Mobile Blogger - Start Blogging On Mobile

मेरी मेहनत और अनुभव से जो मेने सीखा है उसके हिसाब से आज मैं एक एक करके आपको इन सवालों का जवाब दूंगा। अगर आप भी blogging शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल भी स्किप ना करे और आखिरी तक जरूर पढ़े।

Mobile Browser for Blogging

दोस्तो अगर आप भी मोबाइल पर blogging करना चाहते हैं तो Chrome browser सबसे अच्छा ब्राउज़र है। दोस्तों चाहे आप मोबाइल में blogging करो या लैपटॉप पर blogging करो, Chrome browser ही सबसे अच्छा ब्राउज़र है। दुनिया के सारे बड़े बड़े bloggers जो लैपटॉप का इस्तेमाल करते है वो भी Chrome browser का ही इस्तेमाल करते हैं। Chrome browser बहुत ही फास्ट और अच्छा ब्राउज़र है। chrome browser की सबसे अच्छी बात यह है कि यह google का प्रोडक्ट है।


Blogging Platform

दुनिया के बड़े बड़े bloggers ज्यादातर blogging के लिए Wordpress का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह सारे bloggers लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। पर अगर आप मोबाइल से blogging करना चाहते हैं तो Blogspot से अच्छा और सस्ता तरीका आपको शायद नहीं मिल सकता। हर आदमी Blogspot से ही Blogging शुरू करता है क्योंकि यह बहुत से सिम्पल प्लेटफॉर्म है। इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होता। इसमें आपको सिर्फ एक domain की ज़रूर पड़ेगी जो आपको 1000₹ के अंदर आराम से मिल जाएगा। मैं खुद मोबाइल पर blogging करता हूं और उसके लिए Blogspot का ही इस्तेमाल करता हूं। मेरे अनुभव से तो मोबाइल पर Blogging करने के लिए Blogspot ही सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।


Domain

दोस्तो एक अच्छा ब्लॉग बनाने के बाद आपको उससे पैसे कमाने के लिए AdSense का अप्रूवल लेना जरूरी हैं। आप अपने ब्लॉग पर किसी भी Ads Network के एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है। लेकिन Adsense सबसे अच्छा और विश्वसनीय Ads Network है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह google का प्रोडक्ट है। AdSense का अप्रूवल लेने के लिए आपको एक हाई लेवल domain खरीदना जरूरी है । Domain खरीदने के बाद blogger से कनेक्ट करने के बाद blogging शुरू कर सकते हैं।


Hosting

दोस्तो अगर आप Blogspot पर blogging करना चाहते हैं तो आपको hosting की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपका बजट है तो आप hosting खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप बिना hosting के blogging करना चाहते हैं तो आप बिना hosting के भी कर सकते हैं। अगर आप wordpress पर blogging करना चाहते हैं तो आपको hosting खरीदनी पड़ेगी।


Pages

दोस्तो अगर आप blogging करते हैं या करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी साइट पर Privacy and Policy, Terms and Conditions, Desclaimer, About Us, Contact Us जैसे पेज बनाने अती आवश्यक है। AdSense के अप्रूवल के लिए यह पेज जरूरी है बिना इन पेजेस के Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है।

Previous Post Next Post