Amazon Affiliate Marketing se earning kaise kare - Amazon Affiliate full details

हेल्लो दोस्तों
मैं प्रितम पाटीदार, मेरी साइट HINDIFY पर आपको स्वागत करता हूं।
मैं अपनी साइट पर ऑनलाइन कमाई, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, Blogging Tips, wordpress tips, youtube tips से रिलेटेड आर्टिकल लिख कर मेरा अनुभव आपके साथ शेयर करता हूं।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Amazon Affiliate Marketing Program क्या है और कैसे इस प्लेटफॉर्म से हम घर बैठे लाखों रुपए प्रति वर्ष कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate marketing full details

दोस्तो जब बात आती है ऑनलाइन कमाई करने की तो Amazon Affiliate Marketing Program का नाम सबसे ऊपर आता है। इस आर्टिकल में Amazon Affiliate Marketing Program के बारे में बात करेंगे और आपको बताऊंगा कि इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है और कमाए हुए पैसे कैसे निकले जाते है।

Amazon Affiliate Marketing Program क्या है ?

Amazon एक ऐसी वेबसाइट है जहां से हम घर बैठे ऑनलाइन खरीदी कर सकते है यह से हम इलेक्ट्रिक सामान, किचन सामान, कपड़े, जूते, चप्पल जैसे बहुत कुछ सामान खरीद सकते हैं।

Amazon Affiliate Marketing Program एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें खाता बना कर Amazon के सामान बिकवा कर अच्छा खासा कमिशन कमा सकते हो। सभी कैटेगरी के कमिशन रेट अलग अलग होते हैं।

Amazon Affiliate Marketing Program कैसे काम करता है?

Amazon Affiliate Marketing Program में खाता बना कर Amazon के किसी भी प्रोडक्ट की affiliated link
अपने दोस्तो को भेज कर या सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट पर  डाल सकते है, उसके बाद जब आपकी उस लिंक से कोई खरीदी करता है तो आपको कमिशन मिलेगा।

Social media
आप Amazon product की affiliate link सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर कर सामान सेल करवा कर कमिशन कमा सकते हैं।  आप Amazon Affiliate link अपने वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करके कमिशन कमा सकते हैं अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10 हज़ार या उससे ज्यादा फॉलोवर्स है तो अपनी स्टोरी पर शेयर करके सेल करवा सकते हैं। दोस्तों अगर आपके पास फेसबुक ग्रुप है जिसमें अच्छे खासे मेम्बर्स है तो आप वहां अपनी affiliate link शेयर करके सेल करवा सकते हैं और कमिशन कमा सकते हैं।

Website
अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपकी अपनी वेबसाइट पर Amazon Affiliate के विज्ञापन लगा कर सेल करवा सकते है। और अच्छा खासा कमिशन कमा सकते हैं। आप अपनी साइट पर affiliate link शेयर कर Amazon के सामान बिकवा कर कमिशन कमा सकते हैं। अगर आपकी साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप उस पर Amazon Affiliate ads लगा कर लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Marketing Account से पैसे कैसे निकल सकते है?

इस प्लेटफॉर्म पर कमाया हुआ कमिशन हम अपने बैंक खाते में डलवा सकते है। अगर आप पेमेंट (NEFT) अपने बैंक खाते में डालना चाहता है तो मिनिमम पेमेंट ₹1000 का होगा और यदि आप अपनी कमाई चेक से लेना चाहते हो तो मिनिमम पेमेंट ₹2500 का होगा। पेमेंट लेने के लिए सबसे पहले आपको आपका बैंक खाते नंबर और पेन नंबर देना होगा।


Final Words
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि Amazon Affiliate Marketing Program पर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको Amazon Affiliate Marketing का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।

Previous Post Next Post