Blogger par adsense auto ads kaise lagaye - blogger पर auto ads कैसे लगाएं

हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका www.hindify.online पर ।
आज  इस आर्टिकल में मैं आपको adsense के auto ads लगाना सिखाऊंगा। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर एड्स लगाने का यह बहुत ही  अच्छा और सरल तरीका है। AdSense के auto ads आपके समय की बचत करते हुए एक स्मार्ट और चतुर प्रणाली का इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनेआप Adsenes के ads लगता है AdSense का auto ads system आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐसी जगहों पर ads लगाता है जिससे आपको अच्छा CTR मिले और आपकी AdSense Earning पर कोई प्रभाव ना पड़े।

Some Benefits of Auto Ads

Optimization: स्मार्ट सिस्टम का उपयोग करते हुए, Auto ads
लगाने पर केवल  उन्हीं जगहों पर ads दिखाते हैं जब वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा अनुभव करते हैं।

Revenue : आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर auto ads लगाने पर सिस्टम खाली स्थान को ढूंडकर वहां ads लगा देता है, जिससे संभवतः आपकी कमाई बढ़ती है।

Easy to use: इसमें आपको केवल एक बार अपने ब्लॉग या साइट पर कोड लगाने की जरूरत होती है। जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर auto ads आने शुरू हो जाए तब आप उन्हें बिना कोड हटाए सिर्फ एक स्विच से चालू और बंद कर सकते हैं।

Blogger par adsense auto ads kaise lagaye

अगर आप अपनी साइट पर auto ads चालू करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई टिप्स फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर auto ads चालू कर सकते हैं। Auto ads चालू करने से पहले आपको AdSens का अप्रूवल लेना आवश्यक हैं, अगर अपने अभी तक AdSense का अप्रूवल नहीं लिया हैं तो पहले आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर AdSense का अप्रूवल ले उसके बाद ही आप auto ads चालू कर सकते हैं।


  • अपने AdSense account में लॉगइन करे

Google adsense auto ads kaise enable kare


  • उसके बाद "My ads" पर क्लिक कर Auto ads पर क्लिक करें

Google adsense auto ads kaise enable kare


  • उसके बाद get started पर क्लिक करें

Google adsense auto ads kaise enable kare


  • उन ads formats का चयन करें जिन्हें आप अपने ब्लॉग उस वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं

Google adsense auto ads kaise enable kare


  • उसके बाद ads code कॉपी करें

Google adsense auto ads kaise enable kare


  • अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के html में <head> और </head> टैग के बीच auto ads कोड पेस्ट कर सेव करें दें।


  • यह सब करने के लगभग 10-20 मिनिट बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ads दिखने शुरू हो जाएंगे

Final Words
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पड़ने के बाद आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर auto ads चालू कर पाएंगे। यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें भी auto ads चालू करने की टिप्स दे सकते हैं।

Previous Post Next Post