Web hosting kya hai (What is Web Hosting in Hindi)

इस पोस्ट में आपके Web Hosting Kya Hai, Types of Web Hosting in Hindi और Web Hosting की पूरी जानकारी देंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।


Web hosting kya hai (What is Web Hosting in Hindi) - Meaning, Types

नमस्कार दोस्तों, मैं Pritam Patidar, आपका स्वागत करता हूं Web Hosting के इस आर्टिकल में। दोस्तो अगर आप एक ब्लॉगर है या आपकी कोई वेबसाइट है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको Web Hosting के बारे में विस्तार में बताने वाला हूं। इस आर्टिकल में आपको Web Hosting के बारे में निम्न लिखित जानकारी हिंदी में मिलेगी -

  • What is Web Hosting (वेब होस्टिंग क्या है)
  • Types of Web Hosting (वेब होस्टिंग के प्रकार)
  • Shared Hosting Kya Hai (शेयर्ड होस्टिंग क्या है)
  • Dedicated Hosting Kya Hai (वेब डेडिकेटिड होस्टिंग क्या है)
  • VPS Hosting Kya Hai (वीपीएस होस्टिंग क्या है)
  • Cloud Hosting Kya Hai (क्लाउड होस्टिंग क्या है)


    Web Hosting Kya Hai (What is web hosting in Hindi)

    Web hosting kya hai (What is Web Hosting in Hindi) - Meaning, Types

    जब हम कोई ब्लॉग या  वेबसाइट बनाते हैं तो उसका पूरा डाटा जैसे Posts, Images, Videos, Pages आदि को एक Server में सुरक्षित करना पड़ता है जो हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट होता है। ताकि जब भी विजिटर्स आपकी वेबसाइट को खोले तो बिना किसी समस्या के आपकी वेबसाइट को देख पाए। इसलिए किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट पर लाने के लिए एक वेब होस्टिंग की जरुरत होती है। अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बारे में सोच हैं तो आपको वेब होस्टिंग के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

     

    किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के डाटा को सेव करने और वेबसाइट को खोलने के लिए डाटा को access करके लिए एक पावरफुल सर्वर की जरूरत पड़ती है जो सर्वर हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट होने चाहिए। क्यूंकि जब कोई यूजर किसी भी समय आपकी वेबसाइट को खोले तो आपकी वेबसाइट खोल जाए। लेकिन हम ऐसे सर्वर को खुद से मैनेज नहीं कर पाते, हमेशा इंटरनेट से जोड़कर नहीं रख पाते इसलिए हमे वेब होस्टिंग कंपनी से hosting खरीदनी पड़ती है। 


    हमारे लिए इस प्रकार के सर्वर को मैनटेन नही कर सकते क्योंकि  इसका मेंटेनेंस खर्च बहुत ज्यादा होता है इसलिए हमें वेब होस्टिंग के लिए वेब होस्टिंग कंपनी का सहारा लेना पड़ता हैं। वेब होस्टिंग कंपनियों का सर्वर बहुत ही पावरफुल होता है, उनका अपना तकनीकी स्टाफ होता है जो हमें समस्या आने पर मदद करते हैं।


    Web hosting kitne types ki hoti hai (Types of Web Hosting in Hindi )

    दोस्तों अब हम वेब होस्टिंग के प्रकार के बारे में विस्तार में जानेंगे। वेब होस्टिंग मुख्यत: चार प्रकार की होती है। जिसे हम अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं और बाद में बदल भी सकते हैं।

    Types of Web Hosting

    • Shared Web Hosting
    • Dedicated Web Hosting
    • VPS Web Hosting
    • Cloud Web Hosting


    Shared Hosting Kya Hai

    What is Shared hosting


    यह होस्टिंग शुरुआती ब्लॉग के लिए एक अच्छा विकल्प है। जैसा की हमें नाम पढ़ने से ही पता चल रहा है, इस प्रकार की होस्टिंग में बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइट एक सर्वर का उपयोग करते हैं। इस प्रकार की होस्टिंग में एक ही सर्वर को कई वेबसाइट के साथ शेयर किया जाता है इसलिए इसे Shared Hosting भी कहा जाता हैं। इस प्रकार की होस्टिंग दूसरी होस्टिंग की तुलना में कभी सस्ता होती हैं क्यूंकि इसमें एक ही सर्वर का उपयोग बहुत सारी वेबसाइट करती हैं। 


    उदाहरण के लिए जब हम हमारी कार में सफर करते हैं तो बहुत पैसा खर्च होता है। और जब हम किसी पब्लिक बस में सफर करते हैं तो हमारेे बहुत कम पैसे खर्च होते है


    अगर आपकी वेबसाइट म पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है तो आपको इस होस्टिंग का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा है तो आपकी वेबसाइट की लोड होने की स्पीड बहुत कम हो जाएगी।


    अगर आप शुरुआती ब्लॉगर है और अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको शेयर्ड होस्टिंग से ही शुरुआत करनी चाहिए। क्योंकि यह होस्टिंग दूसरी होस्टिंग के मुकाबले बहुत ही सस्ती होती है।


    Dedicated Hosting Kya Hai

    What is Dedicated hosting


    जैसा कि नाम पढ़ने से ही पता चलता है, इस होस्टिंग में सर्वर पर एक ही वेबसाइट होस्ट होती है। इस होस्टिंग में पूरे सर्वर पर आपका ही अधिकार होता है। यह होस्टिंग बहुत अच्छी होती है। इस होस्टिंग कई सारे फायदे होते हैं, लेकिन यह Shared hosting के मुकाबले बहुत ही महंगा होता है क्योंकि इसमें पूरे सर्वर पर सिर्फ आपकी अकेली वेबसाइट ही होस्ट होती है। इस प्रकार के होस्टिंग पूरी तरह से आपके control में होता है। आपके इसके ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सेटिंग में अपने मुताबिक बदलाव भी कर सकते हैं।


    इस प्रकार की होस्टिंग का एक फायदा यह भी है की अधिक ट्रैफिक आने पर भी आपकी वेबसाइट की स्पीड और प्रदर्शन (speed and performance) अच्छा बना रहता है। 


    VPS Hosting Kya Hai

    What is VPS hosting


    इस प्रकार की होस्टिंग में आपको खुद का एक सर्वर दिया जाता है परन्तु यह सर्वर एक वर्चुअल सर्वर होता है। यानी एक मुख्य सर्वर को कई भागों में बाट दिया जाता है और उसका एक भाग आपको दे दिया जाता है। उस एक भाग पर सिर्फ आपका ही का अधिकार होता है।


    इस प्रकार की होस्टिंग Shared hosting से थोड़ी अच्छी होती है और स्पीड की अच्छी होती हैं। लेकिन Dedicated hosting इस प्रकार ही होस्टिंग से बहुत अच्छी होती है। आपको Shared hosting की जगह VPS hosting का चुनाव ही करना चाहिए।


    Cloud Hosting

    What is Cloud Hosting

    क्लाउड होस्टिंग में कई डेडीकेटेड सर्वर को मिलाकर एक सर्वर बनाया जाता है और इस एक सर्वर पर सिर्फ एक ही वेबसाइट होती है। ऊपर बताई गई सारी होस्टिंग में बहुत सी समस्या होती हैं जैसे की इनमें स्टोरेज कम होता है, ज्यादा ट्रैफिक मैनेज नहीं कर पाती, फीचर कम होते है और हमारा कंट्रोल कम होता है । इसलिए क्लाउड होस्टिंग बहुत ही अच्छा विकल्प है।


    क्लाउड होस्टिंग में कई फीचर्स मिलते हैं जैसे

    • Free Domain
    • Free CDN
    • Free Migration
    • More Storage
    • Free Business email
    • Free SSL Certificate
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Databases
    • Dedicated Resources
    • Dedicated IP Address


    Conclusion - Web hosting kya hai

    दोस्तों आशा करता हूं कि वेब होस्टिंग का यह आर्टिकल अपने अंत तक पढ़ा है और यहां तक पढ़ने के बाद आपको Web Hosting Kya Hai (What is web hosting in Hindi) और Web hosting kitne types ki hoti hai (Types of Web Hosting in Hindi) इन सभी सवालों जवाब मिल गया होगा। हमारा वेब होस्टिंग का यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    Link not allowed

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post