Bounce Rate Kya Hai Aur Kaise Badhaye - Bounce Rate in Hindi

इस पोस्ट में जानेंगे कि Bounce Rate Kya Hai. अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते है तो यह यह लेख आप जरुर पढें। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Bounce Rate kya he इस सवाल का जवाब मिल जाएगा


Bounce Rate Kya Hota Hai

आज के इस आर्टिकल में हम blogging और SEO के एक important factor के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Bounce Rate. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना उन सभी लोगों के लिए ज़रूरी होगा जिनका कोई Blog या Website है।


    आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए Bounce Rate Kya Hai ( Bounce Rate क्या है ), Bounce Rate Kitna Hona Chahiye और Bounce Rate Kyu Jaruri Hai इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं।


    Bounce Rate Kya Hai

    Bounce Rate Kya Hai
    यह किसी वेबसाइट के उन Visitors का प्रतिशत (%) होता है जो उस वेबसाइट पर किसी एक Page को देखने के बाद उस वेबसाइट को छोड़ देता है। यानी यह प्रतिशत (%) उन लोगों को दर्शाता है जो आपकी वेबसाइट पर एक बार में केवल एक ही page को देखकर वेबसाइट छोड़ कर चले जाते हैं।


    उदाहरण के लिए मान लो कि हमारी इस साइट का bounce rate 40% हैं, इसका मतलब यह हुआ कि हमारी वेबसाइट पर आने वाले लोगो में से 40% लोग ऐसे हैं जिन्होंने हमारी वेबसाइट पर केवल एक page ही देखा और वेबसाइट को छोड़कर चले गए।


    Bounce Rate Kitna Hona Chahiye

    अगर हम बात करे कि किसी भी वेबसाइट का Bounce Rate कितना होना चाहिए तो हम आपको बता दे की 1% को बहुत अच्छा माना जाता है और 100% को सबसे खराब। 1% से 40% बाउंस रेट अच्छा माना जाता है और 41% से 60% को मीडियम बाउंस रेट होता है ना ज्यादा अच्छा ना ज्यादा बुरा। आमतौर पर ज्यादातर वेबसाइट का बाउंस रेट 60 से 80 के बीच में होता है। दोस्तों हर catagory में अलग-अलग बाउंस रेट होता है। जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट का बाउंस रेट कम होता है और ब्लॉग का बाउंस रेट ज्यादा होता है।


    Bounce Rate ke SEO par effect

    Bounce Rate Kya Hai

    बाउंस रेट SEO का बहुत ही Important Factor है। बाउंस रेट सीधे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर असर करता है। अगर आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट उसी कैटेगरी की वेबसाइट के बाउंस रेट से बहुत ज्यादा है तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे down हो जाएगी। इसलिए अपनी वेबसाइट के बाउंस रेट को कम से कम रखने की कोशिश करें। क्योंकि यह SEO पर सीधे असर करता है।


    Bounce Rate kam Kaise kare

    दोस्तों अलग-अलग कैटेगरी की वेबसाइट का अलग-अलग Bounce rate होता है। किसी भी वेबसाइट का बाउंस रेट उसके कंटेंट पर निर्भर रहता है। अगर आपके कंटेंट में क्वालिटी होगी तो आपका बाउंस रेट कम होगा। ऐसे बहुत से techniques हैं जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट के बाउंस रेट को घटा सकते हैं उन्हीं के बारे में हम बात करेंगे। 


    Content quality

    अगर आपके आर्टिकल की क्वालिटी अच्छी होगी तो visitors आपकी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल पर भी जाएंगे जिससे आपका बाउंस रेट बहुत ही कम होगा। अपने वेबसाइट में high quality content लिखने की कोशिश करें और सरल भाषा में समझाने की कोशिश करें। अगर आपको पता नहीं कि high quality Content क्या होता है और कैसे लिखे तो आप हमारा high quality content का आर्टिकल जरुर पढ़े


    Internal linking

    दोस्तों इंटरनल लिंकिंग Bounce Rate को कम रखने का बहुत ही अच्छा तरीका है। Internal linking बहुत ही कारगर उपाय है। अपने हर आर्टिकल में उससे रिलेटेड आर्टिकल की लिंक जरूर दें ताकि visitors उस लिंक से उस आर्टिकल पर जाएं और आपका बाउंस रेट कम बना रहे।


    Website design

    यह भी बहुत ही जरूरी होता है। अपनी वेबसाइट की डिजाइन को simple रखें। इसमें कम से कम एनिमेशन रखें। अपने वेबसाइट मैं Font की साइज ज्यादा छोटी या ज्यादा बड़ी ना रखें। अपने बैकग्राउंड का कलर लाइट रखें और फोंट का कलर डार्क रखें। अपनी वेबसाइट पर Pop up मैसेजेस या Pop up Ads ना लगाएं। अपनी वेबसाइट के layout 

     visitors को आपकी वेबसाइट पसंद आएगी और यह आपके बाउंस रेट को कम रखने में मदद करेगा।


    Relevant Keywords

    दोस्तों अपने आर्टिकल को Relevant keywords पर ही अपने रैंक कराएं इससे आपका बाउंस रेट कम बना रहेगा। क्योंकि जब हम किसी फालतू के कीवर्ड पर रैंक कराते हैं जोकि हमारे आर्टिकल से बिल्कुल अलग है तो विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आएंगे और उन्हें उनका कंटेंट नहीं मिलेगा तो वापस भाग जाएंगे इससे आपका बाउंस रेट बढ़ेगा। इसलिए अपने आर्टिकल को relevant keywords पर ही रैंक करने के कोशिश करें।


    Page Loading time

    Loading time, यह SEO का बहुत ही Important Factor है। अपनी वेबसाइट के लोडिंग टाइम को कम से कम रखने की कोशिश करें। अगर आपकी वेबसाइट लोड होने में ज्यादा समय ले रही है तो आपकी वेबसाइट के visitors आपकी वेबसाइट को load होने से पहले ही छोड़कर चले जाएंगे। अपनी वेबसाइट में छोटी साइज की इमेज इस्तेमाल करें यानी इमेज साइज KB में होनी चाहिए। मैं अपनी वेबसाइट में 50kb से छोटी इमेज ही इस्तेमाल करता हूं। अगर आपको इमेज की साइज कम करना नहीं आता तो हमारे Image ki size kam kaise kare के आर्टिकल को जरूर पढ़ें।


    Also read


    Conclusion - Bounce Rate Kya Hai

    आशा करता हूं की Bounce Rate का यह आर्टिकल आपको समझ आया होगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Bounce rate kya hai, Bounce rate kaise badhaye  इन सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो गए होंगे। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपनी प्रसन्नता दिखाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।


    अगर आपके मन में बाउंस रेट या ब्लॉगिंग से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें। हम आपको आश्वासन देते हैं की आपके प्रश्न का उत्तर आपको जल्द से जल्द दिया जाएगा। हमारे बाउंस रेट के इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

     Happy Blogging.....

    2 Comments

    Link not allowed

    1. Aapne Bahut Acchi Jaanjari Di.
      Lekin Bounce Rate Kam Hona Chahiye Aapne Badhane Ke Liye Article Likha Hai.

      ReplyDelete
    Post a Comment
    Previous Post Next Post