Private Blog Network ( PBN ) kya hai aur kaise banaye - PNB Kya hai

यदि आप जानना चाहते हैं कि Private Blog Network (PNB) kya hai और Private Blog Network kaise banaye, तो आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल सही हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Private Blog Network kya hai in hindiऔर जानेंगे की Private Blog Network kaise banaye,

यदि आप एक ब्लॉगर है और अच्छी तरह से ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो बिना देर किए हमारे फेसबुक ग्रुप के जरूर जुड़े। जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Private Blog Network (PBN) की पूरी जानकारी - PBN क्या है - कैसे बनाए

Private Blog Network ( PBN ) kya hai aur kaise banaye - Complete hindi jankari
Private Blog Network

इस आर्टिकल को हम बात करेंगे कि Private Blog Network क्या है Private Blog Network कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। हम इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल देंगे। यदि आप इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।


Private Blog Network kya hai - प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क क्या हैं

बहुत सारे ब्लॉगर्स अपनी ब्लॉग के आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक करने के लिए PBN का उपयोग करते है। PBN यानी Personal Blog Network बहुत सारे ब्लॉग का एक नेटवर्क है जिन्हे सिर्फ बैकलिंक बनाने के लिए ही बनाया जाता हैं। सरल भाषा में कहें तो एक ब्लॉगर अपने मुख्य ब्लॉग के आर्टिकल्स की बैकलिंक बनाने के 10 या उससे अधिक दूसरे ब्लॉग बनाता है ताकि वह मुख्य ब्लॉग के आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक हो सके। इन ब्लॉग को Private Blog Network कहते हैं 

Private Blog Network ब्लॉग का एक समूह होता हैं जिसमे बहुत सारे ब्लोग होते हैं और इन सारे ब्लोग को बैकलिंक से आपस में जुड़ दिया जाता हैं। यह सारे ब्लोग किसी एक व्यक्ति या संस्था द्वारा बनाए जाते हैं।


PBN ka full form kya hai - PBN का पूरा नाम क्या हैं ?

इसका उपयोग बैकलिंक बनाने के लिए किया जाता है। PBN का full form यानी पूरा नाम Private Blog Network होता हैं। इसे Personal Blog Network भी कहते हैं। 


Private Blog Network kaise kaam karta hai - PBN कैसे काम करता हैं

यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता होगा कि SEO में backlinks का कितना महत्व हैं। High quality Backlinks से किसी भी आर्टिकल या वेबसाइट को बहुत जल्दी रैंक किया जा सकता है। Private Blog Network भी इसी काम के लिए बनाया जाता हैं। Backlinks लेने के लिए ही private blog network बनाया जाता है। ब्लॉगर जब भी नया आर्टिकल लिखते है तो गूगल सर्च इंजन में उसे सबसे ऊपर में रैंक करवाने के लिए PBN के सारे ब्लॉग पर उस आर्टिकल की बैकलिंक बनाते हैं और उस रैंक करते हैं।


Private Blog Network kaise banaye - PBN कैसे बनाए

PBN बनाने के लिए सबसे पहले सारे ब्लॉग के लिए एक विषय चुन लें और सारे ब्लॉग के लिए एक एक डोमेन खरीद कर सारा सेटअप कर ले। उसके बाद उन ब्लॉग पर कंटेंट डालते रहे। अब सारे ब्लॉग को बैकलिंक बनाकर आपस मै इंटरलिंक कर दे। अब जब भी आप अपने मुख्य ब्लॉग पर कोई नया आर्टिकल डाले तो PBN पर उसकी बैकलिंक जरूर बनाए।


Private Blog Network ke fayde - PBN बनाने के फायदे

PBN का उपयोग आपके ब्लॉग के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यदि आप खुद का एक PBN बनाने की सोच रहे हो तो आपको उसके बहुत फ़ायदे हो सकते है जैसे - 
  • PBN आपके ब्लॉग की रैंकिंग बहुत अच्छी होती हैं।
  • आपके ब्लॉग की एलेक्सा रैंक बढ़ा सकते है। 
  • इससे आपके ब्लॉग की डोमिन अथॉरिटी बढ़ती हैं। 
  • रैंकिंग बढ़ने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता हैं। 
  • आपके ब्लॉग के लिए बैकलिंक की चिंता दूर हो जाएगी। 


Private Blog Network ke nuksaan - PBN के नुक़सान

जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते है ठीक उसी प्रकार Private Blog Network एक तरफ फ़ायदे है तो दूसरी तरफ नुकसान भी है। PBN से बैकलिंक बनाकर अपने ब्लॉग को रैंक करने से आपको बहुत नुक़सान हो सकता है गूगल PBN का उपयोग करने के लिए सख्त मना करता है। यदि गूगल को पता लग जाए कि आप अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए PBN का उपयोग कर रहे हैं तो आपको बहुत नुक़सान हो सकता है जैसे -
  • आपका ब्लॉग सर्च में नहीं आएगा
  • गूगल आपके ब्लॉग को बैन कर सकता है
  • आपका adsense खाता बंद हो सकता है


Private Blog Network banaye ya nahi - PBN बनाए या नहीं

जैसे कि आपने ऊपर पढ़ा की गूगल PBN का उपयोग करने के लिए सख्त मना करता है। गूगल किसी भी आर्टिकल या वेबसाइट को रैंक करने के लिए PBN के उपयोग करने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता। गूगल सिर्फ असली बैकलिंक को के सपोर्ट करता है। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए बैकलिंक बनाने के कई तरीके है। इसलिए मेरा मानना यह है कि आप Private Blog Network का उपयोग बिल्कुल भी ना करे।



अन्तिम शब्द - Final words
उम्मीद करता कि आपके मन के
Private Blog Network kya hai
PBN ka full form kya hai
Private Blog Network kaise kaam karta hai
Private Blog Network kaise banaye

इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा और आपको PBN की हिंदी जानकारी यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

हमारे इस आर्टिकल को बढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया और आभार।

Link not allowed

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post